-
Anurag Bhadauria Wife: अनुपमा राग (Anupama Raag) पीसीएस अफसर हैं। वह मौजी समय में जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर हैं। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की पत्नी अनुपमा बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं। आइए जानते हैं कैसी है अनुपमा राग की लाइफस्टाइल:
-
अनुपमा राग ट्रेंड सिंगर भी हैं। क्लासिकल सॉन्ग में वह पारंगत भी हैं। अपने इसी म्युजिक के शौक के कारण वह बॉलीवुड से भी जुड़ीं।
-
अनुपमा राग अब तक कई फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी हैं। उनके कुछ म्युजिक अल्बम भी लॉन्च हो चुके हैं।
-
अनुपमा राग की गिनती यूपी के सेलिब्रिटी अधिकारियों में होती हैं।
-
अनुपमा राग के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वह घूमने का काफी शौकीन हैं।
-
अनुपमा खुद को फिट रखने के लिए रोजाना योग और वर्कआउट भी करती हैं।
-
अनुपमा राग की मां सुशीला सरोज भी राजनीति में हैं। वह समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। अनुपमा के पिता आईपीएस अफसर थे जो अब रिटायर हो चुके हैं।
-
सोशल मीडिया में भी अनुपमा काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं।
-
तस्वीरों में अनुपमा राग के घर के अंदर का नजारा दिखता है। अनुपमा ने अपने घर को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया है।
-
बता दें कि अनुराग भदौरिया और अनुपमा राग के दो बच्चे हैं।
-
Photos: Anupama Raag Instagram
