-
Anurag Bhadauria Wife Anupama: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की पत्नी का नाम अनुपमा राग (Anupama Raag) है। अनुपमा राग भी अनुराग की तरह अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिंपल यादव (Dimple Yadav) के काफी क्लोज हैं। अनुराग जहां हमेशा हरे कुर्ते में नजर आते हैं वहीं अनुपमा राग को काला लिबास पसंद है।
-
अनुराग भदौरिया की पत्नी अनुपमा राग पीसीएस अधिकारी हैं। वह लखनऊ में पोस्टेड हैं।
-
अनुपमा राग सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं।
-
आए दिन अनुपमा अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
-
अनुपमा राग की ज्यादातर तस्वीरें काले रंग के कपड़ों में हैं।
-
अनुपमा ब्लैक ड्रेस में फोटोज शेयर कर बता चुकी हैं कि यह उनका पसंदीदा रंग है।
-
घर हो या बाहर, अनुपमा ज्यादातर काले कपड़ों में ही दिखती हैं।
-
बता दें कि अनुपमा और अनुराग ने लव मैरिज की है। दोनों दिल्ली में साथ में कोचिंग किया करते थे।
-
अनुपमा की मां सुशीला सरोज समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं। पति और मां के सपा में होने के कारण अनुपमा भी अखिलेश यादव के परिवार के क्लोज हैं। उनकी कई तस्वीरें यादव परिवार के साथ हैं।
-
बात अनुराग भदौरिया की करें तो वह आईआईएम कोलकाता से मैनेजमेंट ग्रेजुएट हैं। कुछ साल की नौकरी के बाद वह समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ गए थे।
-
Photos: Anupama raag Instagram