-
UP Politicians Attacked: उत्तर प्रदेश में कई मौके ऐसे आए जब नेताओं पर सरेआम गोलियां बरसाई गईं। इन हमलों में कुछ की तो तत्काल मौत हो गई तो वहीं कुछ बच गए। आइए जानते हैं यूपी के उन चर्चित नेताओं के नाम जिन पर हमले हुए और वो उस हमले में जिंदा बच गए।
-
तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के ऊपर साल 1984 में हमला हुआ था। तब मुलायम सिंह की कार पर कुछ हमलावरों ने गोलियां बरसाई थीं। जवाबी कार्रवाई करते हुए मुलायम के सुरक्षाकर्मियों ने एक को मार गिराया तो दूसरे को बुरी तरह से घायल कर दिया था। इस हमले में मुलायम बाल-बाल बच गए थे।
-
बसपा प्रमुख मायावती पर भी हमला हो चुका है। मायावती पर हमले की घटना लखनऊ गेस्ट हाउस कांड के नाम से कुख्यात है। 2 जून 1995 को हुए इस हमले में मायावती ने कई बड़े नेताओं पर आरोप लगाए थे।
-
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 7 सितंबर 2008 को आजमगढ़ में हमला हुआ था। इस हमले में वह किसी तरह से बचे थे। इस घटना का जिक्र खुद योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं।
-
नंद गोपाल गुप्ता नंदी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उनपर 12 जुलाई 2010 को बम से हमला हुआ था। इस हमले में नंदी को गंभीर रूप से चोट आई थी। उनकी जान तो बच गई थी लेकिन एक पत्रकार सहित उनके गार्ड की मौके पर मौत हो गई थी।
-
मुख्तार अंसारी यूपी की राजनीति का चर्चित चेहरा हैं। वह कई बार विधायक रहे हैं। फिलहाल जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर 15 जुलाई 2001 गाजीपुर में हमला हुआ था। इस हमले में 3 लोगों की जान गई थी और 11 लोग घायल हुए थे। हमले में मुख्तार की जान बच गई थी।
-
जौनपुर से बसपा के सांसद रहे धनंजय सिंह की गिनती यूपी के बाहुबली नेताओं में होती है। 5 अक्टूबर 2002 को बनारस में धनंजय सिंह के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में धनंजय के गनर और उनके सचिव समेत 4 लोग घायल हुए थे।