-

Mulayam Singh Yadav Daughter in law: मुलायम परिवार के कई सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं। कुछ प्रदेश की राजनीति करते हैं तो कुछ संसद में अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। परिवार की कुछ महिलाएं भी राजनीति में हैं। मुलायम सिंह के घर की एक बहू हैं रिचा यादव जो राजनीति से दूर हैं और डॉक्टरी करती हैं।
-
रिचा यादव मुलायम सिंह यादव के भतीजे अक्षय यादव की पत्नी हैं। साल 2010 में दोनों की शादी हुई थी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-family-from-akhilesh-yadav-dimple-yadav-mil-sadhana-gupta-to-lalu-prasad-daughter-rajlakshmi-yadav-are-not-in-politics/1754378/">अखिलेश यादव की सौतेली मां साधना गुप्ता से बहू राजलक्ष्मी तक, राजनीति से कोसो दूर हैं मुलायम सिंह यादव की ये 5 बहुएं/a> )
-
अक्षय रामगोपाल यादव के बेटे हैं और फिरोजाबाद से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं।
-
रिचा अपने पति अक्षय से ज्यादा पढ़ी लिखी हैं। जहां अक्षय यादव ने बीबीए किया है वहीं रिचा ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-married-him-after-divorce-akhilesh-yadav-stepmother-and-dimple-yadav-mil-is-very-close-to-shivpal-yadav/1754028/">मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी हैं साधना गुप्ता, ससुराल में देवर शिवपाल के बेहद करीब हैं अखिलेश यादव की सौतेली मां/a> )
-
रिचा यादव पेशे से डॉक्टर हैं। वह राजनीति से दूर अपनी मेडिकल प्रैक्टिस में मशगूल रहती हैं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-son-prateek-yadav-to-smriti-irani-step-daughter-nitish-kumar-son-childrens-of-theses-5-politicians-never-want-to-enter-in-politics/1752334/">मुलायम सिंह के बेटे से स्मृति ईरानी की बेटी तक, पॉलिटिक्स से दूर अपनी जिंदगी जी रहे हैं इन चर्चित राजनेताओं के बच्चे/a> )
-
हालांकि कई मौकों पर रिचा यादव अपने पति अक्षय यादव के साथ राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत भी कर चुकी हैं।
-
अक्षय और रिचा यादव की एक बेटी हैं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-to-sunny-deol-and-yogi-aditya-nath-lalu-prasad-yadav-son-tejashwi-yadav-know-which-indian-politician-has-maximum-number-of-siblings/1753336/">मुलायम सिंह यादव से योगी आदित्यनाथ तक, इन राजनेताओं में किसी के 9 तो किसी के हैं 7 भाई-बहन/a> )