-
Akhilesh Yadav Shivpal Singh Yadav: शिवपाल सिंह यादव अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेहद करीब हैं। शिवपाल शायद ही कभी मुलायम की बात टालते हों। 2017 मे जब अखिलेश यादव और शिवपाल में कलह हुई थी तब भी मुलायम अपने भाई की तरफ ही दिखे थे। एक बार मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल को पुलिसवाले ने थप्पड़ जड़ दिया था। अखिलेश भी वहीं खड़े थे। तब जमकर बवाल हुआ था।
-
दरअसल पूरा मामला साल 2008 का है। तब यूपी में बसपा की सरकार थी और मायावती मुख्यमंत्री थीं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-to-shivpal-singh-yadav-wife-sarla-know-all-about-income-property-and-networth-of-akhilesh-yadav-aunt-and-step-mother/1709074/">करोड़ों की मालकिन हैं मुलायम सिंह और शिवपाल यादव की पत्नियां, जानिए कहां से होती है कमाई</a> )
-
तब समाजवादी पार्टी की छात्र सभा से जुड़े युवाओं को एक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-married-him-after-divorce-akhilesh-yadav-stepmother-and-dimple-yadav-mil-is-very-close-to-shivpal-yadav/1754028/">मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी हैं साधना गुप्ता, ससुराल में देवर शिवपाल के बेहद करीब हैं अखिलेश यादव की सौतेली मां</a> )
-
पार्टी के छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ में एसएसपी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे।
-
उस विरोध प्रदर्शन के दौरान जब एसएसपी शिवपाल और अखिलेश से बात कर रहे थे तभी एक सिपाही ने शिवपाल को तमाचा जड़ दिया। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-revealed-dark-secrets-of-akhilesh-yadav-and-dimple-yadav-family/1697424/">जो चटाई बिछाते उसे ही ओढ़ सो जाते थे शिवपाल, जब मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी ने खोले थे कई राज</a> )
-
ये सब इतनी जल्दी में हुआ कि वहीं खड़े अखिलेश देखते रह गए थे। हालांकि वहां मौजूद तमाम सपाइयों ने तुरंत प्रतिक्रिया भी दी। उस सिपाही को तुरंत वहां से हटा लिया गया। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-akhilesh-yadav-dimple-yadav-mil-sadhana-gupta-husband-fast-on-janmashtmi-and-sp-chief-on-navratri/1759421/">मुलायम सिंह जन्माष्टमी पर तो अखिलेश यादव नवरात्रि में रहते हैं भूखे, डिंपल यादव के पति इसलिए रखते हैं व्रत</a> )
-
शिवपाल यादव को एक सिपाही द्वारा थप्पड़ मारने की इस घटना से सारे सपाई इतना भड़के कि प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करने लगे। इन प्रदर्शनों में पुलिस फायरिंग में एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई थी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-brother-shivpal-yadav-wife-marriage-family-know-all-about-akhilesh-yadav-aunty-and-dimple-yadav-mil-sarla-yadav/1622810/">करोड़ों के संपत्ति की मालकिन हैं सरला, पति शिवपाल यादव से भी अमीर हैं मुलायम सिंह की बहू</a> )
-
Photos: PTI
