-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 1 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर लखनऊ में सपाइयों ने 43 किलो का केक काटा। हालांकि अखिलेश सपरिवार विदेश में हैं। अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं। दोनों ने लव मैरिज की है। अखिलेश को जब डिंपल से प्यार हुआ तब वह 25 साल के थे। वह ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई कर लौटे थे। डिंपल लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर निकली थीं। दोनों ने प्यार को शादी के बंधन में बांधना चाहा तो परिवार से काफी विरोध झेलना पड़ा। बड़ी मशक्कत के बाद दोनों ने पिता मुलायम को शादी के लिए राजी किया। (Photo Source: Indian Express Archive)

बताया जाता है, अखिलेश और डिंपल की शादी के लिए मुलायम सिंह को अमर सिंह ने मनाया था। दोनों की शादी नवंबर 1999 में हुई थी और इसमें बॉलीवुड और राजनीति की बड़ी-बड़ी शख्सियतें ने शिरकत की थी। (Photo Source: Indian Express Archive) 
डिंपल यादव का जन्म साल 1978 में सेना अधिकारी के परिवार में हुआ था। डिंपल के पिता रिटायर्ड आर्मी कर्नल एस. सी. रावत हैं। इनका परिवार उत्तराखंड का रहने वाला है। (Photo Source: Indian Express Archive) 
घुड़सवारी और पैंटिंग का शौक रखने वाली डिंपल को राजनीति में कतई रूचि नहीं थी। लेकिन अब अखिलेश यादव के सीएम बनने के बाद डिंपल यादव भी राजनीति के मैदान में उतर गईं। अभी डिंपल कन्नौज से सांसद हैं। (Photo Source: Indian Express Archive) -
डिंपल और अखिलेश के तीन बच्चे अदिती अर्जुन और टीना हैं। (Photo Source: Indian Express Archive)
-
डिंपल और अखिलेश यादव की एक और तस्वीर। (Photo Source: Indian Express Archive)