-
हाल ही में एक्ट्रेस काजोल देवगन ने अपने फैन्स को खुशखबरी देते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आने की घोषणा की। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम पेज से यह जानकारी पोस्ट की। 23 दिसंबर 2015 को रिलीज हुई शाहरुख खान और वरुण धवन धवन स्टारर फिल्म 'दिलवाले' में नजर आईं एक्ट्रेस काजोल को फेसबुक पर ह्यूज रिस्पॉन्स मिला और उनकी पहली ही पोस्ट को 4 लाख 33 हजार व्यूज, 36 हजार लाइक्स मिले। इतना ही नहीं इसे तकरीबन 3 हजार लोगों ने शेयर किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपना फेसबुक पेज पाने के लिए काजोल खुद अजय के साथ फेसबुक ऑफिस तक गई थीं। आइए तस्वीरों के साथ जानते हैं पूरी खबर। (Photo: Instagram)
-
अभिनेता अजय देवगन स्टारर फिल्म 'शिवाय' की रिलीज डेट नजदीक है। यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। काम के सिलसिले में जब काजोल और अजय ने न्यूयॉर्क, डेसास और सैनफ्रैंसिस्को का दौरा किया तो काजोल अपनी यादें इंस्टाग्राम पर शेयर किए बिना नहीं रह सकीं। (Photo: Instagram)
-
अजय देवगन और काजोल ने सैनफ्रैंसिस्को के फेसबुक दफ्तर में यलो इंस्टाग्राम कार में बैठ कर तस्वीर खिंचवाई और काजोल ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया। (Photo: Instagram)
-
इसके बाद जब अजय-काजोल शिवाय के प्रमोशन के लिए पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि इस फिल्म में निर्देशन और अभिनय दोनों अजय ने ही किया है। (Photo: Instagram)
-
अजय देवगन और काजोल ने मशहूर NBA स्टार सतनाम सिंह के साथ तस्वीर खिंचवाई और अजय ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया। (Photo: Instagram)
-
मीडिया से बात करते अजय देवगन और काजोल। बता दें कि काजोल ने अजय की इस फिल्म के प्रमोशन में जम कर मदद की है। अजय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल', से मुकाबला करेगी। (Photo: Instagram)
-
प्रमोशन के दौरान काजोल ने लाल रंग की ड्रेस और मिलिट्री ग्रीन कोट पहना जो कि अजय की जैकेट के रंग से मैच कर रहा था। (Photo: Instagram)
-
पत्नी काजोल के साथ अजय (Photo: Instagram)
-
यूएस में सुकून के वक्त मस्ती करते अभिनेता अजय देवगन और पत्नी काजोल।