-   ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के बारे में क्या कहा जाए। इसके बारे में बहुत कुछ लिखा और पढ़ा जा चुका है। एक्ट्रेस कई दिलों की धड़कन हैं। हाल ही में हार्पर बाजार के नवंबर एडिशन के लिए उन्होंने फोटोशूट करवाया है। जिसमें वो किसी गॉडेस से कम नहीं लग रही हैं। (Image Source: Instagram) 
-  इन चमकदार आखों को देखिए। जिनमें डूबने की ख्वाहिश लाखों की है। (Image Source: Instagram) 
-  अद्भुत, खूबसूरत और ग्रेसियस सभी एक साथ एक्ट्रस में नजर आते हैं। (Image Source: Instagram) 
-  एक फ्रेम में ऐश्वर्या का जादू और महिमा। (Image Source: Instagram) 
-  ऐश्वर्या राय की ऐ दिल है मुश्किल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेसमैन कर रही है। (Image Source: Instagram) 
-  फिल्म में ऐश्वर्या और रणबीर की सिजलिंग केमिस्ट्री अमेजिंग है। जिसे देखने के लिए लोग थिएटर में जा रहे हैं। (Image Source: Instagram)