-
बीते दौर की अभिनेत्री रेखा भले ही अब फिल्मों से गायब हों लेकिन वह लाइम में हमेशा रहती हैं। हमेशा ही खुद को ट्रेडिशनल गेटअप में पेश करने वाली रेखा ने एक बार फिर से अपने अंदाज के जरिए कई न्यूकमर्स स्टार को पीछे छोड़ एक कार्यक्रम में पूरी लाइमलाइट लूट ली। मौका था मुंबई में आयोजित नायिका फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड सेरेमनी 2018 के कार्यक्रम का। इस अवॉर्ड शो के दौरान वैसे तो कई स्टार्स ने शिरकत की लेकिन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनीं अभिनेत्री रेखा। रेड कारपेट पर जैसे ही रेखा की एंट्री हुई तो हर किसी की निगाहें सिर्फ उन पर टिकी रह गईं।
इस अवॉर्ड फंक्शन में रेखा ने गोल्डन कलर की शायनिंग वाली साड़ी और बालों में सफेद फूलों को गजरा पहना। सिंपल लुक से ही रेखा ने पूरे अवॉर्ड शो की महपिल लूट ली। रेखा के बाद दूसरी एक्ट्रेस बच्चन खान-दान की एकलौती बहु ऐश्वर्या राय रहीं, जिन पर सभी का ध्यान आकर्षित हुआ। ब्लैक और क्रीम कलर के गाउन में ऐश ने हर किसी को अपने ग्लैमरस अंदाज का दीवाना बनाया। -
पूजा हेगड़े के साथ अपने नए हेयर स्टाइल में अर्जुन कपूर ने फेमिना अवॉर्ड शो में शिरकत की।
-
अमिताभ बच्चन भी इस अवॉर्ड का हिस्सा बने।
-
टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी भी काफी अट्रैक्टिव दिखीं।
-
कमांडो गर्ल अदा तो अपने अलग ही अंदाज में दिखी।
-
भारी बजनी वाले गाउन में अदिति राव हैदरी ने फेमिना शो में अपने हुसन का जलवा बिखेरा।
-
एवलिन शर्ना सिंपल पिंक और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन की ड्रेस में सिंपल लुक में दिखीं।
-
शिवानी ने अपने लुक से ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं लगी।
-
