-
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन डायरेक्टर ओमन कुमार की फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग पर अपनी बेटी आराध्या और मां वृंदा राय के साथ गई हैं। पंजाब में फिल्म की शूटिंग गुरुवार से शुरू होने से एक दिन पहले ऐश्वर्या मुंबई से रवाना हो गईं। बता दें कि ऐश्वर्या फिल्म में सरबजीत की बहन दलजीत कौर की भूमिका निभा रही हैं। सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं, जिन्होंने किरदार में ढलने के लिए कई किलो वजन कम किया है। एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या की उनकी मां और आराध्या के साथ और तस्वीरें देखने के लिए आगे की स्लाइड्स पर जाएं। (Source: AshSpicedotcom Fan Club Facebook)
-
'सरबजीत' के कुछ हिस्से की शूटिंग मुंबई में हुई है। अब पंजाब के कई शहरों मसलन-अमृतसर, मलेरकोटला और पटियाला में इसकी शूटिंग होनी है। एयरपोर्ट पर मां और आराध्या के साथ ऐश्वर्या। (Source: AshSpicedotcom Fan Club Facebook)
-
ऐश्वर्या ने लाल रंग की टी शर्ट, ब्लैक लेदर जैकेट और ब्लू डेनिम पहन रखी थी। (Source: AshSpicedotcom Fan Club Facebook)
-
कुछ दिन पहले मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आई थीं। मां के साथ आराध्या बेहद खुश नाराज आई थीं।
-
ऐश्वर्या अब अधिकतर शूट पर बेटी को साथ लेकर ही जाती हैं। अपने वैनिटी वैन से बाहर निकलते हुए ऐश्वर्या। (Source: AshSpicedotcom Fan Club Facebook)
