-

Dhanush Aishwarya Rajnikanth Divorce: धनुष और ऐश्वर्या ने शादी के 18 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। सुपरस्टार धनुष ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। वैसे धनुष के अलावा साउथ के और भी कई चर्चित एक्टर्स हैं जो तलाक ले अपने पार्टनर से अलग हो गए थे। आइए डालते हैं एक नजर:
-
एक्टर अश्विन रामकुमार ने रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या से साल 2010 में शादी के 7 साल बाद तलाक ले लिया था।
-
साल 2021 में समांथा और नागा चैतन्य तलाक ले अलग हो गए थ।
-
नागा चैतन्य के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन का भी उनकी पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबती से साल 1990 में तलाक हो गया था।
-
साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल ने साल 2014 में एएल विजय से शादी के दो साल बाद तलाक ले अलग हो गई थीं।
-
प्रकाश राज ने साल 1994 में ललिता कुमारी से शादी की थी और 2009 में तलाक ले लिया था।
-
पवन कल्याण का दो बार तलाक हुआ। पहली पत्नी नंदिनी और दूसरी रश्मि देसाई से तलाक के बाद साल 2013 में रशियन मॉडल एना लेझनेवा से शादी रचा ली थी।
-
साउथ सुपरस्टार प्रभुदेवा ने 1995 में रामलता से शादी के बाद 2011 में तलाक ले लिया था।
-
All Photos: Social Media