-
एक्ट्रेस निमृत कौर की इन दिनों अपनी छोटी बहन रुबिना की शादी में व्यस्त हैं। रुबिना ने 10 फरवरी को शादी की। शादी सिख रीति रिवाज से दिन में हुई। इस दौरान निमृत ने हरा रंग का सूट पहना जबकि दुल्हन बनी रुबिना गुलाबी सूट में नजर आई। (Source: Instagram)
-
शादी के दौरान अपने पति विनीत के साथ रुबिना। (Source: Instagram)
-
शादी के दौरान एक रस्म में रुबिना की फोटो खींचते रिश्तेदार। (Source: Instagram)
-
हल्दी की रस्म के दौरान रुबिना के साथ निमृत कौर। निमृत ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन दिया: 'मेरी बेबी गर्ल तुम्हारे लिए ड़ा दिन इसके बाद जिंदगी का बेस्ट पार्ट शुरु होगा।' (Source: Instagram)
-
रुबिना साइकोलॉजिस्ट है और बेंगलुरु में रहती हैं। (Source: Instagram)
-
सगाई के दौरान विनीत के साथ डांस करती रुबिना। (Source: Instagram)
मेहंदी रस्म के दौरान रुबिना ने हरा और लाल रंग का सूट पहना। (Source: Instagram) -
शादी से पहले मेकअप कराती रुबिना। (Source: Instagram)