-
टाटा ग्रुप की एयरलाइंस एयर इंडिया ने अपने केबिन और कॉकपिट क्रू के लिए नई यूनिफॉर्म लॉन्च कर दी है। 60 वर्षों में यह पहली बार है जब इस एयरलाइन ने अपने क्रू मेंबर्स के यूनिफॉर्म में बदलाव किया है।
-
नए यूनिफॉर्म को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। सेलिब्रिटीज से लेकर कई मशहूर हस्तियों के कपड़ों को डिजाइन कर चुके मनीष मल्होत्रा ने केबिन क्रू और पायलटों के लिए डिजाइन की गई यूनिफॉर्म की पहली झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है।
-
इन तस्वीरों में जहां महिला केबिन क्रू मेंबर्स बैंगनी और बरगंडी रंग की साड़ियों में नजर आ रही हैं, वहीं पुरुष ब्लैक और बरगंडी रंग का बंदगला क्लासिक सूट पहने दिखाई दे रहे हैं। जबकि पायलट ब्लैक ब्लेजर और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं।
-
एयर इंडिया ने अपने एक बयान में बताया कि नई यूनिफॉर्म को एयर इंडिया के केबिन क्रू के रिप्रेजेंटेटिव और इन-फ्लाइट सर्विस टीम के परामर्श से डिजाइन किया गया है।
-
एयर इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर कैम्पबेल विल्सन के अनुसार, एयर इंडिया की क्रू यूनिफॉर्म एविएशन हिस्ट्री में दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिफॉर्म में से एक है।
-
कैम्पबेल विल्सन ने कहा, “हमें भरोसा है कि मनीष मल्होत्रा का इनोवेटिव पहनावा एयर इंडिया की भविष्य की कहानी में एक रोमांचक और नया अध्याय लिखेगा। नई क्रू यूनिफॉर्म एयरलाइन की नई पहचान को पूरी तरह से दर्शाती है।”
-
वहीं, मनीष मल्होत्रा का कहना है कि यूनिफॉर्म बनाने के पीछे उनका उद्देश्य भारत की विविध संस्कृति और परंपराओं को दिखाना है और साथ ही इसे मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड लुक देना है।
-
कंपनी का कहना है कि नई यूनिफॉर्म अगले कुछ महीनों में फेज वाइज इस्तेमाल में लाई जाएगी। इसे सबसे पहले देश के पहले एयरबस A350 के क्रू मेंबर्स को दिया जाएगा।
(Photos Source: @manishmalhotra05/instagram)
(यह भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम की शादी का रिसेप्शन: रेड साड़ी में दिखा दुल्हन का देसी अंदाज, ये स्टार्स हुए शामिल)