-

हाल ही में एयर इंडिया ने घोषणा की है कि मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा एयर इंडिया एयरलाइन के दस हजार से ज्यादा कर्मचारियों के लिए नई ड्रेस डिजाइन करेंगे। एयर इंडिया के मुताबिक कर्मचारियों की यूनिफॉर्म में बदलाव होंगे। जहां पहले इस एयरलाइन की एयरहोस्टेस साड़ियों में नजर आती थीं, वहीं अब उनकी ड्रेस में भी बदलाव किया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि भारत की अन्य एयरलाइंस की एयर होस्टेस किस तरह की ड्रेस में नजर आती हैं। (Source: @airindia/instagram)
-
IndiGo
इंडिगो की एयर होस्टेस नेवी ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आती हैं। (Source: @indigo.6e/instagram) -
Akasa Air
अकासा एयर की एयर होस्टेस ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आती हैं। (Source: @akasaair/instagram) -
SpiceJet
स्पाइसजेट की एयर होस्टेस रेड एंड ब्लैक कलर की वन-पीस मिडी ड्रेस में नजर आती हैं। (Source: @spicejetairlines/instagram) -
GoFirst
गोफर्स्ट एयर होस्टेस व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर और स्कर्ट में नजर आती हैं। (Source: @gofirstairways/instagram) -
JetAirways
जेट एयरवेज की एयर होस्टेस येलो कलर की नेहरू जैकेट जैसे लॉन्ग ब्लेजर के साथ ब्लैक कलर की पैंट में नजर आती हैं। (Source: @jetairways/instagram) -
Air India Express
एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेस रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वह ऑरेंज कलर की पैंट के साथ लाल कुर्ता और गले में रेड स्कार्फ पहनती है। (Source: @airindiax/instagram)
(यह भी पढ़ें: सलमान खान से नाना पाटेकर तक, जब खेतों में पसीना बहाते दिखे ये एक्टर्स)