-
कम खर्च की एयरलाइंस एयर अरबिया ने भारतीय यात्रियों को उनके टिकट की कीमत मासिक किश्तों में चुकाने की सुविधा देने की घोषणा की है। (Source: Air Arabia)
-
यह एयरलाइंस शारजाह स्थित अपने हब से जयपुर, कोच्चि, कोयम्बटूर और मुंबई जैसे 13 भारतीय शहरों के लिए सप्ताह में 115 उड़ानें चलाती है। (Source: Air Arabia)
-
बुधवार को एयर अरबिया ने 'कॉम्प्रिहेंसिव इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट (EMI) पेमेंट ऑप्शंस फॉर इंडियन ट्रेवेलर्स' के लॉन्च का एलान किया। (Source: Air Arabia)
-
EMI की सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक समेत आठ बैंकों के क्रेडिट कार्ड रखने वाले यात्रियों के लिए होगी। (Source: Air Arabia)
-
एयरलाइंस की वेबसाइट पर ''खुद समझाने वाली और अासानी से फॉलो किए जा सकते वाले इंटरफेस के जरिए ईएमआई का समय चुना जा सकता है।'' (Source: Air Arabia)

एयरलाइंस के मुताबिक, ''वेबसाइट पर ही किश्त तय कर दी जाएगी जो हर साल क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट में बिल होकर आएगी।'' (Source: Air Arabia)