-

AIMA MAT Result: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जाने वाली मैनेजमेंट एप्टीट्यूट टेस्ट में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। एआईएमए ने मैट (सितंबर 2016) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। मैट में भाग लेने वाले केंडिडेट्स एआईएमए की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें रिजल्ट देखने की क्या प्रक्रिया है और कैसे ये नतीजे देखे जाएंगे…
-
AIMA MAT Result: एआईएमए ने दो तरह से इस परीक्षा का आयोजन करवाया था। एसोसिएशन ने 4 सितंबर 2016 को लिखित परीक्षा और 10 सितंबर को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया था। जिसमें उम्मीदवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
-
AIMA MAT Result: एआईएमए हर साल चार बार मैट का आयोजन करता है और यह परीक्षा फरवरी, मई, सितंबर, दिसंबर में होती है। छात्र देश-विदेश की अच्छी बिजनेस स्कूल में एमबीए की पढ़ाई करने के लिए इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। मैट परीक्षा के हासिल किए हुए नंबर अगले एक साल तक वैध रहते हैं।
-
AIMA MAT Result: मैट का स्कोरकार्ड आने के बाद भी कॉलेज ग्रुप डिस्क्शन और इंटरव्यू के आधार पर विद्यार्थियों का चयन करती है। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड भी एआईएमए की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही एसोसिएशन सभी उम्मीदवारों को उनके स्कोरकार्ड भेज देगी।
-
AIMA MAT Result: मैट परीक्षा में भाग लेने वाले केंडिडेट्स सेक्शन के आधार पर कट-ऑफ और पर्संटाइल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी देना जरुरी होगी। स्कोर-कार्ड को आगे के लिए डाउनलोड भी किया जा सकता है।
-
AIMA MAT Result: कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए एआईएमए की वेबसाइट पर जाएं और ‘MAT September 2016 Result’लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और सितंबर महीना जरुर सलेक्ट कर लें। सभी डिटेल भरने के बाद सब्मिट करें आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।