-

पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की सेहत पहले से बेहतर है। अब वह अपने काम पर वापस लौट आए हैं। मनोहर पर्रिकर ने बीमारी के हालातों में भी गोवा की मंडोवी नदी पर बन रहे एक पुल का निरीक्षण किया। 16 दिसंबर को मनोहर पर्रिकर की पुल का निरीक्षण करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान उन्होंने नाक में ड्रिप लगा रखा था। बता दें कि दिल्ली स्थित एम्स से छुट्टी के बाद वह पब्लिक प्लेस पर देखे गए हैं।
-
तस्वीर में मनोहर पर्रिकर पहले से काफी कमजोर दिख रहे हैं। हालांकि वह अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
-
पर्रिकर ने समय निकालकर अगासैम गांव के पास जुआरी नदी पर बन रहे एक पुल का भी निरीक्षण किया।
राहुल अग्रवाल के नाम के यूदर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ''ये पर्रिकर के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार है। जितेंद्र नाम के यूजर लिखते हैं, ''मनोहर पर्रिकर को प्लीज कुछ आराम दीजिए।'' सूर्या लिखते हैं, ''इन तस्वीरों को देख नहीं सकता.. ये लोग पर्रिकर के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं?'' -
बता दें कि 6 माह पहले ही मनोहर पर्रिकर की बीमारी को लेकर राजनीति में घमासान मचा हुआ था। विपक्षी जहां उनके सीएम बने रहने सवाल उठा रहे थे वहीं कुछ पत्रकारों का कहना था कि वह अस्पताल से ही सरकार चलाते हैं। मीडिया में यह बात आने पर खुद पर्रिकर ने पत्रकार को फोन अस्पताल आने का न्यौता दिया था। पत्रकारों को बुलाते हुए पर्रिकर ने यह भी कहा था कि ''यहां आकर देख लो कि अस्पताल से सरकार कैसे चलती है। ''