-
हर साल 31 अक्टूबर के दिन हैलोवीन डे (Halloween) मनाया जाता है। यह फेस्टिवल ज्यादातर अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपीय देशों में मनाया जाता है।
-
इस दिन लोग कई तरह के डरावने मेकअप और ड्रेस के साथ भूत बनते हैं और पूर्वजों की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
-
विदेशों में धूमधाम से मनाया जाने वाला यह त्योहार भारत में भी यूथ के बीच काफी पॉपुलर है।
-
हालांकि, भारत में आपने शायद ही यह फेस्टिवल किसी को मनाते देखा होगा।
-
हाल ही में AI ने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें भारत के लोग हैलोवीन मनाते नजर आ रहे हैं।
-
हैलोवीन पर बच्चे कद्दू को मोमबत्तियों से सजाते नजर आ रहे हैं।
-
इन तस्वीरों में लोग कद्दू के मुखोटे पहने नजर आ रहे हैं और गिफ्ट में छोटे-छोटे कद्दू दे रहे हैं।
-
इस तस्वीर में हैलोवीन के दिन एलियंस धरती पर उतरते नजर आ रहे हैं।
-
वहीं, एक तस्वीर में हैलोविन मंदिर दिख रहा है, जहां लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है।
(Photos Source: @sahixd/instagram)
(यह भी पढ़ें: AI Photos: पॉलिटिशियन बने दुकानदार, राहुल गांधी ने खोली मोहब्बत की दुकान तो आम बेचते नजर आए अरविंद केजरीवाल)
