-
टेक्नोलॉजी अपने साथ कई तरह की सुविधाएं लेकर आती हैं, तो कुछ उसके साइड इफेक्ट भी होते हैं। इन दिनों टेक्नोलॉजी की दुनिया तेजी से बदल रही है। (Source: @sahixd/instagram)
-
आज जितनी तेजी से तकनीक के इस्तेमाल से दुनिया में इंसानों की जिंदगी और रोजमर्रा के काम में बदलाव आए हैं उससे अटकलें लगने लगी हैं कि भविष्य में रोबोट दुनिया पर राज करेंगे। (Source: @sahixd/instagram)
-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तकनीक में विकास ने यह डर भी पैदा कर दिया है कि ये रोबोट या ह्यूमनोएड कहीं इंसान की ही जगह तो नहीं ले लेंगे। (Source: @sahixd/instagram)
-
तकनीकी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल बढ़ा रही है। लोगों का मानना है कि जल्द ही कई नौकरियों में इंसानों की जगह रोबोट ले लेंगे।(Source: @sahixd/instagram)
-
दुनिया के कई देशों में किराने की दुकान, रेस्त्रां और होम डिलिवरी भेजने के लिए रोबोट का इस्तेमाल लोग करने भी लगे हैं। (Source: @sahixd/instagram)
-
हाल ही में ने कुछ ऐसी तस्वीरें बनाई है जिसमें इंसानों की जगह रोबोट ने ले ली है। (Source: @sahixd/instagram)
-
दुकानदारों की जगह सब्जी मंडी में रोबोट दिखाई दे रहे हैं। (Source: @sahixd/instagram)
-
ये रोबोट बाजार में सब्जी, मछली और रोजमर्रा के सामान को बेचते दिखाई दे रहे हैं। (Source: @sahixd/instagram)
-
इन तस्वीरों को देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बार जहां इंसानों की जगह लेने में रोबोट ने कामयाबी हासिल कर ली तो फिर इसकी संभावना ज्यादा है कि कंपनियों में भी इंसानों की जगह रोबोट को रखा जाए। (Source: @sahixd/instagram)
-
ऐसा इसलिए, क्योंकि रोबोट को बनाने और उसका व्यापारिक इस्तेमाल शुरू करने में खर्च जरूर ज्यादा है। लेकिन जैसे ही एक बार रोबोट तैयार हो गया और उसे काम में लिया जाना शुरू कर दिया गया, वैसे ही रोबोट मानव श्रम से सस्ता हो जाएगा। (Source: @sahixd/instagram)
(यह भी पढ़ें: आदिपुरुष से पहले इन फिल्मों में भी सैफ अली खान ने निभाया है नेगेटिव किरदार, विलेन बनकर जीत चुके हैं दर्शकों का दिल)