देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में जश्न का माहौल भी देखने को मिल रहा है। अलग अलग राज्यों से तस्वीरें सामने आ रही है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली से भी तैयारियों की तस्वीरें सामने आई है। राष्ट्रपति भवन तिरंगे के रंग में रंगा हुआ नज़र आ रहा है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में भी अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है। स्वतंत्रता दिवस से पहले श्रीनगर के लाल चौक पर घंटाघर तिरंगे के रंग में रंगा दिखा। देखें तस्वीरें। राष्ट्रपति भवन तिरंगे के रंग में रंगा हुआ नज़र आ रहा है। इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। राष्ट्रपति भवन को लाइटों से सजाया गया है, जिससे पूरा भवन जगमगा उठा है। इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन के बाहर जगह जगह पर बैरिकेडिंग की गई है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। दूसरे राज्यों की बात की जाए तो जम्मू कश्मीर में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। श्रीनगर का लाल चौक तिरंगे के रंग में रंगा दिखा। वहीं जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां सुरक्षाकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। (All Images: PRAVEEN KHANNA)
