-
रेप के आरोपों से घिरे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती इन दिनों अपनी नई नवेली दुल्हन मदालसा शर्मा के साथ मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में मिमोह ने अपने इंस्टाग्राम पर मदालसा संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देख कहीं से नहीं लगता है कि मिमोह पर रेप के आरोप का कोई असर नहीं है। 7 जुलाई को ही दोनों ने रजिस्टर्ड शादी की थी, इसके बाद ऊंटी में दोनों पारंपरिक शादी की। अब दोनों एक के बाद एक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। (All Photos- Instagram)
-
दिलचस्प ये है कि मदालसा को भी मिमोह पर लगे आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह मिमोह के साथ काफी खुश लग रही हैं। जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।
-
भोजपुरी एक्ट्रेस द्वारा लगाए ओरोपो को लेकर मिमोह और उनकी मां योगिता बाली पर लगे आरोपों पर मिथुन की संमधन शीला शर्मा ने कहा कि 'मिथुन और उनका पूरा परिवार बहुत ही सभ्य, विनम्र और अनुशासनप्रिय है। हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर किसी भी तरह की कोई शंका नहीं थी। आरोप लगाने वालों के पास किसी तरह का कोई सबूत भी नहीं है। मुझे पहले ही पता था कि इस मामले में कोई दम नहीं है। ये सारा पब्लिसिटी का खेल है। मैं तो चाहती हूं कि जिसने मिमोह पर आरोप लगाए वह लड़की खुश रहे।
-
रेप के आरोप के चलते मिमोह और मदालसा की शादी में उनके कुछ करीबी ही पहुंचे।
-
इनमें मिमोह के सभी भाई और मां योगिता बाली-पिता मिथुन और बहन दिशाना पहुंची। वहीं मदालसा का परिवार पहुंचा।
-
मदालसा मिमोह संग तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं।
-
मदालसा एक एक्ट्रेस हैं। जबकि मिमोह 2015 से एक्टिंग में सक्रीय नहीं है। फिलहाल मिमोह और उनकी मां योगिता बेल पर बाहर हैं।
