-
बॉलीवुड में अब पेरेंट्स से ज्यादा स्टार किड्स सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में सैफ अली खान की बाजार रिलीज हुई है लेकिन फिल्म को खास पसंद नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उनकी बेटी सारा अली खान अपनी फिल्म के महज टीजर से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। 29 अक्टूबर को सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज हुआ है। खबर बनाने तक इस टीजर को 8,257,247 बार देखा जा चुका है। सारा इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म के पोस्टर पहले ही रिवील किए जा चुके थे और अब टीजर के जरिए वह चर्चा में हैं। सारा के टीजर को देख उनकी मां की भी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने अपनी बेटी को एक सलाह भी दी है। नीचे क्लिक करके पढ़िए सारा की फिल्म की एक झलक को देख क्या रही बीते दौर की एक्ट्रेस और सैफ की पूर्व पत्नी अमृता सिंह की प्रतिक्रिया। (All pics- Youtube Screenshot/instagram)
-
सुशांत और सारा स्टारर फिल्म के टीजर में केदरानाथ में आई भनायक आपदा की स्थिति को बयां करता है। टीजर में लिखा इस साल करेंगे सामना प्रकृति के क्रोध का और साथ होगा सिर्फ प्यार।
-
टीजर से निकाली गई ये तस्वीरें आपदा के दौरान आई मुसीबत और सच्चे प्यार की कहानी को बयां कर रही हैं।
-
केदारनाथ के टीजर में सुशांत सिंह और सारा के बीच किसिंग सीन भी दिख रहे हैं। आपदा के चलते पहले ये प्रेमी बिछड़ जाते हैं और बाद में मिलते हैं दोनों प्यार के आगोश में नजर आते हैं।
-
केदारनाथ की शूटिंग उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में हुई हैं। जहां की हरियाली के बीच सुशांत और सारा ने खूब समय बिताया है।
केदारनाथ के टीजर को देखकर सारा अली खान की मां अमृता काफी खुश हैं और उन्होंने बेटी को एक सलाह भी है। अमृता सिंह ने कहा कि मुझे केदारनाथ के टीजर का काफी इंतजार था और देखकर काफी खुश हूं। उन्हें सारा की एक्टिंग बेहद पसंद आई। अमृता ने कहा कि वह हमेशा ईश्वर से सारा की सफलता की कामना करती हैं और उम्मीद करती हैं वह खूब मेहनत करें और अपनी जमीं से जुड़ीं रहें। सारा की पहली डेब्यू फिल्म है। -
टीजर को देख लगता है कि सारा- सुशांत दोनों दिलचस्प लव केमिस्ट्री लेकर आने वाले हैं।
-
सारा की डेब्यू फिल्म है केदारनाथ।
