पाकिस्तान के एक समाचार चैनल ने पहली बार किसी सिख व्यक्ति को समाचार – वाचक के तौर पर नियुक्त किया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चकेसर निवासी हरमीत सिंह Public News चैनल में बतौर एंकर चुने गए हैं। मीडिया हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिंह का एक वीडियो पोस्ट किया गया और उसके साथ लिखा गया , ‘पाकिस्तान का पहला सिख समाचार एंकर हरमीत सिंह केवल पब्लिक न्यूज पर। -
वहीं हरमीत कौर के नाम से चल रहे एक ट्विटर एकाउंट पर भी उनकी तस्वीरें सामने आई हैं।
-
गौरतलब है कि हरमीत से कुछ दिन पहले ही मनमीत कौर पाकिस्तान में पहली महिला सिख संवाददाता बनी थीं।
-
हरमीत ने एंकर बनने के बाद कहा, कि मैं पाकिस्तान के मीडिया उद्योग में सफल होने में हमेशा से दिलचस्पी रखता था। उन्होंने कहा, मैंने मीडिया में आने के लिए कोई धार्मिक कार्ड नहीं खेला। मैंने अपनी पहचान बनाने से पहले बहुत मेहनत की और बहुत काम किया है।
