-
बीते दौर की ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस रहीं हेमा मालिनी के बाद अब नए जमाने की ड्रीम गर्ल भी आ चुकी हैं। दिलचस्प ये है कि नए दौर की एक्ट्रेस को ड्रीम गर्ल का खिताब खुद हेमा मालिनी ने दिया है। जी हां, अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस इन दिनों बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका से कुछ ज़्यादा ही इम्प्रेस्ड है।
बॉक्स ऑफिस पर लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म देकर अपने करियर के अच्छे दौर से गुज रहीं दीपिका पादुकोण को हेमा ने बी-टाउन की नेक्स्ट ड्रीम गर्ल बताया। -
दरअसल, हाल ही में हेमा मालिनी एक इंटरव्यू में दीपिका के काम की तारीफ करती नजर आईं और उन्हें बॉलीवुड की मौजूदा 'ड्रीम गर्ल' बताया।
हेमा द्वारा दीपिका की तारीफों के कसीदे पढ़ने के बाद पीके एक्ट्रेस ने तुरंत ट्वीट करते हुए हेमा मालिनी के प्रति अपना प्यार जाहिर किया और कहा कि वो भी उनसे बेहद प्यार करती हैं। बता दें कि दीपिका इन दिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वो सुपरस्टार विन डीजल के साथ नजर आएंगी। हालांकि इससे पहले हेमा श्रद्धा कपूर को भी बॉलीवुड में न्यू जनरेशन की ड्रीम गर्ल कह चुकी हैं। -
हेमा ने श्रद्धा को बीते साल मई में मथुरा के एक कार्यक्रम में न्यू ड्रीम गर्ल बुलाया था। हेमा के मुंह से यह बात सुन श्रद्धा दंग रह गईं। खुशी के मारे में वे कुछ देर बोल नहीं पाईं। श्रद्धा ने इसे अपने लिए बेस्ट कॉम्प्लिमेंट माना।
