2 दिन पहले ही अनिल अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की इंगेजमेंट के दौरान शाहरुख खान अपने परिवार के साथ पहुंचे। जहां पर उनके अलावा तमाम सेलेब्स ने एंट्री की थी लेकिन सबकी नजरें उस वक्त ठहर गई जब यहां पर गौरी खान अपने किंग अपने बच्चों के साथ एंटर हुए। किंग खान के परिवार की तस्वीरें पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और हाल ही में कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को किंग की पत्नी गौरी खान ने अपने पर्सनल अकाउंट पर शेयर किया है। (All Photos- Instagram) इन तस्वीरों में गौरी तो नहीं दिख रही हैं लेकिन किंग खान और उनके दोनों बेटे जरुर साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये तस्वीरें बार्सिलोना की हैं, जहां पर किंग अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जा पहुंचे हैं। -
तस्वीरों में शाहरुख अपने नन्हें बेटे अबराम और बड़े बेटे आर्यन को सूरज की तेज रोशनी से सेंक रहे हैं। तीनों ने आंखों पर सनग्लासेज पहले हुए हैं।
इसी बीच किंग की बेटी सुहाना खान की भी एक तस्वीर सामने आई है। इसमें सुहाना अपने पिता को सूरज की तेज रोशनी में किस करते हुए दिखाई दे रही हैं। कैप्शन में लिखा है Sun Kissed…. -
इससे पहले किंग की पत्नी गौरी खान की तस्वीर बेटे आर्यन के साथ भी काफी वायरल हुई थी। तस्वीर में मां बेटे दोनों ही गजब ढा रहे हैं।
-
आकाश और श्लोका की पार्टी अटेंड करने के बाद किंग छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जा पहुंचे।