
जीटी टीवी के शो पवित्र रिश्ता से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अब बड़े पर्दे पर जल्द दिखेंगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं अंकिता इन दिनों अपनी Manikarnika: The Queen of Jhansi फिल्म में बिजी हैं। इस फिल्म में अंकिता लोखंडे झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की खास सहेली झलकारी बाई का किरदार अदा कर रही हैं। फिल्म के लिए न सिर्फ कंगना ने घुड़सवारी सीखी बल्कि अंकिता ने भी ये हुनर सीखा है। अंकिता के एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह तो पहले से ही सुपरहिट अभिनेता बन चुके हैं और वह भी बड़े पर्दे पर जोरदार एंट्री करने वाली हैं। अंकिता का यह किरदार काफी चैलेंजिग है। वह कंगना जैसी बड़ी अदाकार के साथ काम करके बेहद खुश हैं। (All Photos- Ankita Lokhande Instagram) -
अंकिता के झलकारी बाई के लुक के बाद उनकी कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों में अंकिता किसी राज घराने की राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं।
-
ग्लैमरस अंकिता इन तस्वीरों में ट्रेडिशनल अंदाज में दिख रही हैं।
-
भारी भरकम वाल आभूषणों में अंकिता खूबसूरत प्रिंसेंस लग रही हैं। उनके इस गोल्डन लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
-
पवित्र रिश्ता के बाद अंकिता का लुक और भी ग्लैमरस हो गया है। उनकी खूबसूरती में पहले से काफी ज्यादा निखार आया है।
-
कुछ दिन पहले ही अंकिता अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर चर्चा में थी और अब उनके ट्रेडिशनल लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है।