कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका के प्रमोशन में पूरे जीन-जान से लगी हैं। इन दिनों कंगना अपने राज्य हिमाचल प्रदेश पहुंची हैं। यहां कंगना का धूमधाम से स्वागत किया गया। हिमाचल आकर कंगना अपनी कुलदेवी के दर्शन करने महिषासुरमर्दिनी मंदिर पहुंची। जहां पर उन्होंने कुलदेवी से अपनी आने वाली फिल्म मणिकर्णिका की सफलता के लिए दुआएं मांगी। इस दौरान हमेशा साड़ी पहनने वाली कंगना सलवार सूट में दिखीं। बता दें हाल ही में कंगना ने मणिकर्णिका फिल्म का दूसरा गाना 'भारत ये रहना चाहिए' रिलीज किया है। कंगना ने देशभक्ति से भरपूर इस गाने को देश के लिए समर्पित किया है। एक्ट्रेस ने इस गाने को आर्मी दिवस के दिन गुरुग्राम में हुए एक इवेंट के बीच रिलीज किया है। मणिकर्णिका फिल्म के गाने भारत ये रहना चाहिए को मशहूर सिंगर शंकर महादेवन ने आवाज दी है, जिसे सुनकर आपके अंदर भी देशभक्ति जाग सकती है। इस गाने के बोल प्रसुन्न जोशी ने लिखे हैं। (All Pics- Kangana Ranaut team instagram) -
कंगना की फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फैंस क्वीन की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
-
रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आ रहीं कंगना ने मणिकर्णिका के लिए तलवारबाजी और घुड़सवारी जैसे गुर सीखने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग ली है।
-
फिल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शकों को भी यही लगता है कि आज के दौर में बनने वाली फिल्म में झांसी की रानी की भूमिका के लिए क्वीन से बेहतर कोई और चॉअस नहीं हो सकती थी।
-
कंगना का देसी अंदाज।
-
मां के मंदिर में कंगना।
