बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी अब शिल्पा, माधुरी और जैकलीन की तर्ज पर चल पड़ी हैं। दरअसल, अब हुमा भी छोटे पर्दे पर नजर आएंगी। हालांकि वह किसी सीरियल में अभिनय करते नहीं बल्कि वह एक शो में बतौर बनकर आएंगी। वह इन दिनों अपने अपकमिंग शो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि हुमा जल्द ही रियलिटी शो india's best dramebaaz में जज की भूमिक निभाएंगी। (All Photos- Huma Qurashi Instagram) डेढ़ इश्किया, वासेपुर और काला जैसी फिल्म में काम करने के बाद हुमा अब टीवी पर आने को भी बेकरार हैं। हाल ही हुमा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि टेलीविजन एक रोमांचक मंच है। एक प्यारे से शो के साथ टीवी पर आगाज करने को लकेर वह काफी एक्साइटिड हैं। क्योंकि इस शो का हिस्सा भारत के सबसे प्यारे और सबसे ड्रामेबाज बच्चे हैं। -
इस शो से पहले हुमा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काला को लेकर चर्चा में रहीं।
-
बता दें कि इस शो के जरिए हुमा बच्चों के बीच भी लोकप्रिय होंगी।
