-
नागिन फेम मौनी रॉय पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं वहीं अब उनके एक्स बॉयफ्रेंड मोहित रैना भी सुर्खियों में हैं। देवों के देव महादेव में भगवान शंकर की भूमिका निभाने वाले मोहित को बॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका मिल गया है। उन्हें एक अपनी डेब्यु फिल्म में ऐसी भूमिका मिली है जिसे पूरा करना उनका बचपन का सपना था। मोहित रैना को अपकमिंग फिल्म 'URI' में काम करना का मौका मिला है। कुछ दिन पहले ही मोहित ने अपने शो 'सरफरोश सारागढ़ी 1897' की शूटिंग पूरी कर अपनी डेब्यू फिल्म के लिए साइन किया है। (All Photos- Mohit Raina)
-
मोहित का 'सरफरोश सारागढ़ी' शो 21 सिख सैनिकों की कहानी पर आधारित है। ये वो सैनिक हैं जिन्होंने करीब 10,000 से ज्यादा अफगानियों से ऐतिहासिक मुकाबला किया था। वहीं मोहित की पहली डेब्यू उरी भी जवानों के बलिदान पर आधारित है। गौरतलब है कि 18 सितम्बर 2016 में भारतीय सेना के 19 जवान उरी हमले में शहीद हो गए थे, जिसके जवाब में 11 दिन के बाद भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ठिकाने और पाकिस्तानी सेना के चेक पोस्ट नष्ट किए थे। फिल्म में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी दिखाई जाएगी।
एक इंटरव्यू के दौरान मोहित ने बताया कि उनका हमेशा से सपना था कि वह इंडियन आर्मी ज्वाइन करें लेकिन ऐसा नहीं सका। लिहाजा अब उन्हें इंडियन आर्मी की प्रष्ठभूमि वाली फिल्म में काम जरूर मिला। -
अपनी फिल्म प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी खुद मोहित अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट कर दी। इन दिनों मोहित अपनी भूमिका को लेकर काफी खुश हैं।
-
बता दें कि 'उरी' में मोहित एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। मोहित ने बताया कि जब उन्हें किसी भी प्रोजेक्ट में सैनिक का किरदार मिलता है कि वह उसे अपना 100 फीसदी देते हैं।
उरी की शूटिंग जम्मू में हो रही है और वहीं मोहित का घर भी है। यह फिल्म 4 सितम्बर को रिलीज होगी। -
फिल्म में मोहित के अलावा परेश रावल, यामी गौतम, कीर्ति कुल्हरी, रॉनी स्क्रूवाला, विक्की कौशल भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं।
मोहित ने टीवी शो 'मेहर' से करिअर की शुरुआत की थी। वह सोनी के ऐतिहासिक शो 'अशोका' में भी सम्राट अशोका के रूप में नजर आए थे। -
मोहित रैना का नाम मौनी रॉय के साथ अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रहा। हालांकि वे दोनों एक दूसरे से अलग हैं।
-
लेकिन ये भी काफी दिलचस्प ये है कि मौनी और मोहित दोनों की ही बॉलीवुड में एंट्री हो चुकी है।