2014 सें फिल्म फुगली से डेब्यु करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी काफी लंबे समय के बाद बी-टाउन की सुर्खियों से दूर कहीं और बिजी हैं। जी हां, महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक The Untold Story: Sm Dhoni के जरिए क्रिकेट और बॉलीवुड प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सिर्फ बी-टाउन फिल्मों में ही नहीं काम करतीं बल्कि इसके अलावा दूसरी फिल्म इंडस्ट्री में भी बिजी रहती हैं। एम एस धोनी के बाद अक्सर फैंस यही सोच रहे हैं कि उनकी एक्ट्रेस कियारा आजकल कहां बिजी हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि धोनी की रील लाइफ वाइफ इन दिनों कहां हैं और क्या कर रही हैं। (All Photos- kiaraa aadvani Instagram) -
आपको बता दें कि कियारा आडवाणी पिछले काफी समय से करण जौहर की वेब सीरीज Lust में बिजी हैं। जैसा कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी विक्की कौशल के साथ तस्वीर शेयर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताया था।
इससे पहले कियारा ने महेश बाबू के साथ तेलुगू फिल्म Bharat Ane Nenu में भी काम किया था। Bharat Ane Nenu ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। फिल्म में कियारा की एक्टिंग को काफी सराहा गया। -
हाल ही में एक इंटरव्यू में कियारा ने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री को भी लोग उसी तरह पसंद करते हैं जैसे कि बॉलीवुड को। इसीलिए वह साउथ और बी-टाउन दोनों इंडस्ट्री में करती रहेंगी। वह आगे भी दोनों को बेलेंस करके चलेंगी।
कियारा का कहना है जब भी उन्हें मुंबई से ऑफर मिलेगा वह उसे भी करेंगी। फिल्म की दुनिया के अलावा वह वेब सीरीज में भी अपना 100 फीसदी दे रही हैं। -
कियारा करण जौहर की Lust सीरीज में काम करके काफी खुश हैं।
-
Lust में कियारा एक्टिंग को सीरीज में काफी सराहा जा रहा है। कियारा इस वेब सीरीज में काफी सेंसुअस सीन भी दे रही हैं।
-
इस सीरीज में उनके साथ विक्की कौशल भी काफी सराहे जा रहे हैं।
-
Lust में कियारा एक्टिंग को सीरीज में काफी सराहा जा रहा है। कियारा इस वेब सीरीज में काफी सेंसुअस सीन भी दे रही हैं।