देश की ज्यादातर हिंदुस्तानी लड़कियों का ख्वाब होता है कि एक दिन उनका दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर आएगा और उन्हें ले जाएगा। लेकिन बदलते दौर के चलते कुछ लोगों ने इन रीति रिवाजों को भी पीछे छोड़ दिया है। क्योंकि अब वो दौर भी आ गया जब लड़कियां शेरवानी पहन और घोड़े पर बैठकर दूल्हे के घर आने लगी हैं। ऐसा भी उस राज्य में देखने को मिल रहा है जहां पर बाल विवाह जैसे किस्से सुनने को मिलते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान की। राजस्थान के झुनझुनू के नवलगड़ में सोमवार को एक युवती जब घोड़े पर सवार होकर बारात लेकर निकली तो हर कोई शॉक हो गया। क्योंकि इन लोगों ने घोड़े पर एक दुल्हे को नहीं बल्कि दुल्हन को देखा। इस बेटी ने ऐसा अपने परिवार के कहने पर किया। जानिए ऐसा करने के पीछे क्या थी वजह और घोड़े पर सवार होकर इस दुल्हन ने क्या दिया संदेश। (PHOTO Source- ANI) नवलगड़ की नेहा नाम की इस युवति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। जब युवति से ऐसा करने के पीछे की वजह पूछी गई तो उसने जवाब दिया कि उसने ऐसा अपने परिवा के कहने पर किया। दुल्हन ने बताया कि उसके परिवार वाले समाज को संदेश देना चाहते थे कि बेटियों और बेटों पर कोई फर्क नहीं होता। दोनों को समान अवसर मिलने चाहिए। (PHOTO Source- ANI) -
घोड़े पर दुल्हन देखकर लोग अचंभित जरूर हुए लेकिन इस युवति के द्वारा ऐसा करना समाज को एक नई दिशा देना भी है। बाद में हर किसी ने इस युवति की तारीफ करी और अब ये युवति मीडिया की सुर्खियों के जरिए पूरे देश में लोकप्रिय हो गई। युवति ने दूल्हे के घर के पास अपना घोड़ा रोका और सीधे वरमाला स्टेज पर गई। जहां दूल्हा और दुल्हन ने एक- दूसरे के वरमाला पहनाई। (PHOTO Source- ANI)
आपको बता दें कि राजस्थान में इससे पहले झुनझुनु के सांसद संतोष अहलावत की बेटी गार्गी अहलावत ने भी ऐसा ही कुछ करके काफी लोकप्रियता पाई थी और समाज में बेटियों के प्रति सम्मान बढ़ाया था। गार्गी ने इसी साल के जनवरी माह में अपनी शादी के दौरान एक घोड़ी वाले एक रथ में नजर आई थीं। गार्गी ने सिर पर पगड़ी पहनी थी। राजस्थान में दरअसल, शादी से पहले ‘बंदोरी’ नाम की एक रस्म निभाई जाती है। इसे बिंदोरी और बिनोरी भी कहा जाता है। इस रस्म को दूल्हा निभाता है। दूल्हे को घोड़ी या रथ पर बैठाकर मंदिर आदि जगह ले जाया जाता है। इस दौरान वर और वधु पक्ष के घरवाले और रिश्तेदार इकट्ठा होते हैं और जश्न मनाते हैं। सांसद की बेटी इस रस्म को निभाकर समाज के संदेश देना चाहती है कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है। (PHOTO Source- ANI) -
पहले तो गार्गी ने रथ में बैठी दिखाई दीं और बाद में वह घोड़ी पर भी देखी गईं। उस दौरान सोशल मीडिया पर गार्गी का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। गार्गी ने यूनाइटेड स्टेट से एमबीए किया है। (PHOTO Source- Social Media)
दरअसल, राजस्थान में शादी से पहले ‘बंदोरी’ नाम की एक रस्म निभाई जाती है। इसे बिंदोरी और बिनोरी भी कहा जाता है। इस रस्म को दूल्हा निभाता है। दूल्हे को घोड़ी या रथ पर बैठाकर मंदिर आदि जगह ले जाया जाता है। इस दौरान वर और वधु पक्ष के घरवाले और रिश्तेदार इकट्ठा होते हैं और जश्न मनाते हैं। लेकिन दोनों युवतियों ने इस रस्म को निभाकर समाज के संदेश देना चाहती है कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है। (PHOTO Source- Social Media)