-
नाइजीरियाई फैशन डिजाइनर ने बार्बी डॉल को इस्लामिक संस्कृति में रंगते हुए हिजाब में पेश किया है। इसे हिजार्बी नाम दिया गया है। नाइजीरिया की हनीफा एडम (24) ने बार्बी डॉल को यह नया रूप दिया है। (Source:Hijarbie/Instagram)
-
हनीफा ने बताया कि बार्बी स्टाइल की इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों को देखने के बाद उनके मन में ये खयाल आया कि बार्बी डॉल उनके लिबास में हो, तब कैसी दिखेगी। बकौल हनीफा ब्रिटेन में मास्टर्स की पढ़ाई के दौरान ही उनके मन में यह विचार आया था। नाइजीरिया पहुंचने पर उन्होंने मॉल से बार्बी डॉल खरीदी और उसे नया रूप दे दिया। हनीफा ने हिजाब पहने बार्बी डॉल का फोटो इंस्टाग्राम पर डाल दिया है। (Source:Hijarbie/Instagram)
-
इस समय हिजार्बी के इंस्टाग्राम पर 17 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं (Source:Hijarbie/Instagram)
-
हनीफा अपनी हिजार्बी को तरह तरह के हिजाब में ढाल चुकी हैं। (Source:Hijarbie/Instagram)
-
हनीफा बताती है कि वो जल्द ही बिक्री के लिए हिजार्बी के बाजार में उतारने जा रही हैं। इसके लिए वेबसाइट और प्रोडेक्शन का काम भी चल रहा है। इस समय हिजार्बी के 17 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं (Source:Hijarbie/Instagram)
-
जब से हनीफा हिजार्बी को को इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है तब से लोग इसे बेहद पंसद कर रहे हैं। (Source:Hijarbie/Instagram)
-
हनीफा बताती है कि वो अपनी डॉल के लिए हिजाब खुद ही बनाती हैं। और हिजाब बनाते समय वो ध्यान रखती है कि वो नया लगने के साथ-साथ ये अपनी पहचान बनाये रखे। (Source:Hijarbie/Instagram)
-
हनीफा 'हैनी' नाम से लाइफस्टाइल ब्रांड चलाती हैं। (Source:Hijarbie/Instagram)