कान फिल्म फेस्टिवल 2019 से फ्री होकर टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग इटली के मिलान की सैर पर निकली हैं। इस बात की जानकारी हिना ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर दी हैं। हिना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के अलावा कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिनमें वह खूब चिल करते दिख रही हैं। बता दें हिना अपने हर प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद बॉयफ्रेंड संग छुट्टियां मनाने जाती हैं। पिछले दिनों वह कान फिल्म फेस्टिवल को अटेंड करने पेरिस गई थीं, जहां पर हिना ने पहली बार अपनी अदाओं का प्रदर्शन किया था। कान में हिना ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण से भी मुलाकात की थी। कान की रेड कार्पेट पर हिना भी बी-टाउन की सुपरस्टार दीपिका, प्रियंका की तरह अपना जलवा दिखाकर तारीफें बटोरने में कामयाब रहीं। अब वह बॉयफ्रेंड रॉकी संग अपनी रोमांटिक लाइफ एंजॉय कर रही हैं। देखिए कान के बाद हिना खान की मिलान ट्रिप। (All Pics- Hina khan isntagram) रॉकी ने गर्लफ्रेंड हिना खान संग तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''जान के साथ मिलान में'', जान का प्रयोग रॉकी ने हिना के लिए किया है, जिससे वह बेइंतेहा मोहब्बत करते हैं। -
कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस हिना खान ने कान की रेड कार्पेट के अलावा French Riviera में भी अपने फोटोशूट से खूब लाइमलाइट लूटी है और अब इटली ट्रिप को लेकर चर्चा में हैं।
हिना अभिनय के अलावा अपने स्टाइलिश अंदाज और सिंगिंग को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह आए दिन ही अपने सिंगिंग के वीडियोज और गॉर्जियस तस्वीरें शेयर करती हैं। -
मिलान में हिना का स्वैग।
-
एफिल टॉवर संग फोटो खिंचवाती हिना खान।