-
करण जौहर ने बी-टाउन में वरुण धवन, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर जैसे तमाम स्टूडेंट्स को अपनी फिल्मों में मौका देकर सेलेब्स बनाया है। 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' में उन्होंने आलिया-वरुण को मौका दिया था जो कि अब बॉलीवुड की सुपरस्टार लिस्ट में शामिल हैं। तो वहीं स्टूडेंट ऑफ इयर 2 में उन्होंने चंडी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को मौका दिया है। अब सुनने में आ रहा है कि करण जौहर अपनी अगली फिल्म में एक और कपूर खानदान की बेटी जो लॉन्च करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ दिन पहले ही करण जौहर के ऑफिस में कपूर फैमिली की स्टार देखी गई, जिसके बाद में ऐसा माना जा रहा है कि अब वह अपनी अलगी फिल्म में उसे लेने वाले हैं। तस्वीर देखकर अगर आप नहीं पहचाने तो आगे क्लिक करके जानिए कौन हैं ये अपकमिंग एक्ट्रेस। (All pics- instagram)
-
बता दें यहां हम संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के बारे में बात कर रहे हैं। शनाया को भी करण जौहर अपनी अगली फिल्म में लॉन्च करने वाले हैं।
फिलहाल करण जौहर जाह्नवी को लेकर 'तख्त' की शूटिंग में बिजी हैं और इसके बाद वह अपनी अलगी फिल्म में शनाया को लीड भूमिका में लेंगे। -
शनाया, शाहरुख की बेटी सुहाना, चंकी पांडे की बेटी अनन्या और जाह्नवी की अच्छी दोस्त हैं।
-
3 नवंबर को शनाया 19 साल की हुई हैं। बाकी स्टार किड्स की तरह शनाया भी खूबसूरत हैं और उनकी फैंस फॉलोविंग की कमाल की है।
-
शनाया कजिन ब्रदर अर्जुन कपूर और सिस्टर अंशुला कपूर के काफी क्लोज हैं। अंशुला इन्हीं के साथ रहती हैं।
-
शनाया कई बार अपनी तस्वीरों के जरिए लाइमलाइट में रहती हैं।
-
करीना, करिश्मा, जाह्नवी की तरह शनाया भी फैशनेबल हैं।
