-
Super Dancer Grand Finale: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय बच्चों के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 का ग्रैंड फिनाले इस रविवार को है। देश को एक और सुपर डांसर मिलेगा। टॉप 5 फाइनलिस्ट- रूपा बतब्याल, सक्षम शर्मा, तेजस वर्मा, गौरव सारवान और जयश्री गोगोई हैं, इन्हीं में से किसी को मिलेगा सुपर डांसर का ताज। सोनी टीवी के सुपर डांसर चैप्टर 3 के ‘सुपर से भी ऊपर’ ग्रैंड फिनाले एपिसोड में शिल्पा दर्शकों को एक नहीं बल्कि चार अलग-अलग गानों के साथ जादुई प्रस्तुति देती नजर आएंगी। सोनी टीवी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि शिल्पा 30 सालों बाद सुपर डांसर के स्टेज पर भरतनाट्यम पेश करने जा रही हैं। उनकी सभी प्रस्तुति के लिए खासतौर पर डिजाइनर नीलम लुल्ला द्वारा डिजाइन किए गए चार अलग-अलग डिजाइनर कॉस्ट्यूम तैयार करवाए गए हैं। शिल्पा चेन्नई एक्सप्रेस से ‘तितली’, एबीसीडी से ‘मुकाबला’, भारत से ‘ऐथे आ’ और पद्मावत से ‘घूमर’ जैसे गीतों के साथ ग्रैंड फिनाले को ‘सुपर से भी ऊपर’ बनाने के लिए तैयार हैं। शिल्पा के डांस परफोर्मेंस की कुछ तस्वीरें चैनल द्वारा जारी की गई हैं।
-
बता दें कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं, उन्होंने अपनी किसी भी फिल्म में कभी इस डांस कला का प्रदर्शन नहीं किया है।
-
यह पहली बार टेलीविजन स्क्रीन पर और सुपर डांसर चैप्टर 3 जैसे प्रतिष्ठित शो है, जहां अभिनेत्री अपने भरतनाट्यम कौशल का उपयोग करेंगी।
-
शिल्पा ने कहा,''मैं अपने पूरे डांसिंग करियर में 30 सालों बाद भरतनाट्यम कर रही हूं। मैंने छोटे पर्दे पर भरतनाट्यम नहीं किया था। एक्ट की तैयारी करते समय मैं बहुत घबराई हुई थी क्योंकि मैं शायद ही कभी मंच पर प्रदर्शन करती हूं।''
-
शिल्पा बताती हैं, ''मुझे साल में एक बार ऐसे अवसर मिलते हैं जब मैं सुपर डांसर जैसे डांस रियलिटी शो का हिस्सा होती हूं। शो में धैर्या टंडन और अन्वेषा भाटिया जैसे प्रतियोगी अपने नृत्य में शास्त्रीय तड़का के विभिन्न स्तर लाए हैं, जिससे कहीं न कहीं मैं ग्रैंड फिनाले के प्रदर्शन के रूप में भरतनाट्यम चुनने के लिए प्रोत्साहित हुई।''
शिल्पा के प्रदर्शन से हैरान अनुराग बसु ने कहा, “मैं चाहता हूं कि शिल्पा बड़े पर्दे पर वापस आए। शिल्पा को बड़े परदे पर देखे हुए काफी समय हो चुका है।” आगे जज गीता कपूर ने टिप्पणी करते हुए कहा, “शिल्पा जैसी दिवा को हमेशा दूसरों के लिए बड़े मापदंड स्थापित करते हुए बड़े पर्दे पर होना चाहिए। मैं आभारी और धन्य महसूस करती हूं कि शिल्पा को लाइव प्रदर्शन करते देखूंगी। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी शिल्पा द्वारा सुपर डांसर चैप्टर 3 पर अपने प्रदर्शन के साथ सेट किए गए मापदंड को मैच कर पाऊंगी।” -
सोनी टीवी पर शिल्पा ग्रुप डांस में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।
-
छोटे पर्दे पर शिल्पा का यह अंदाज ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को उनका दीवाना बना देगा।
-
शिल्पा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं और अपने स्कूली दिनों में वो वॉलीबॉल टीम की कैप्टन भी रह चुकी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी कराटे में भी ब्लैक बेल्ट हैं। इसीलिए शिल्पा इतनी फिट और हेल्दी नजर आती हैं।
-
भारतनाट्यम की ड्रेस में शिल्पा।