धूम 3, न तुम जानो न हम, क्या दिल ने कहा, कोई मेरे दिल से पूछे जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद ईशा ने दी है। हालांकि दूसरी बार मां बनने की खबर फैंस को देने के लिए ईशा ने अलग ही रास्ता चुना है। इस बार उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर कर इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया है। तस्वीर में ईशा की बेटी राध्या सोफे पर बैठी दिख रही हैं और उनके पास बड़ी बहन का टैग दिख रहा है, जिसमें लिखा है 'मेरा प्रमोशन हो रहा है और मैं बड़ी बहन बनने जा रही हूं।' ईशा और भरत शादी के 5 साल बाद पहली बार राध्या के पेरेंट्स बने थे। ईशा की बेटी का नाम राध्या उनकी मां हेमा मालिनी ने रखा था। बताया जाता है कि ड्रीम गर्ल भगवान कृष्ण को बहुत मानती हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी नातिन का नाम राध्या रखा है। हेमा मालिनी मथुरा से सांसद भी हैं। जहां पर राधा रानी में लोग विश्वास रखते हैं। आगे देखें ईशा और भरत तख्तानी की तस्वीरें। (All Pics- imeshadeol Instagram) -
ईशा देओल काफी लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं और अपने परिवार के साथ काफी खुश हैं।
-
ईशा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं।
-
हाल ही में उन्होंने 10 year Challenge की तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में ईशा फिल्म धूम के बिकनी वाले पोज में दिख रही हैं और 10 साल बाद बेबी बंप के साथ दिख रही हैं।
-
फिल्मों से दूरियां बनाकर वह भारता्ट्यम में रुचि लेती रहीं। उन्होंने कुछ दिनों पहले मां हेमा मालिनी के साथ स्टेज परफॉर्मेंस दी थी।
साल 2012 में ईशा ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। -
बेटी को लाड़ करतीं ईशा।