-
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का कभी यूपी में दबदबा हुआ करता था। यूपी से ही जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे कांग्रेस के बड़े चेहरे चुनाव जीतकर पीएम की कुर्सी तक पहुंचे थे। आज इसी यूपी में कांग्रेस अपनी खोई जमीन वापिस पाने के लिए संघर्ष कर रही है। 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनावों में सिर्फ 7 नेता कांग्रेस की लाज बचा पाए थे। आइए जानें राज्य के इन सातों कांग्रेस विधायकों के नाम:
-
अदिति सिंह (सीट: रायबरेली सदर)
-
अराधना मिश्रा मोना (सीटः रामपुर खास)
-
राकेश सिंह (सीटः हरचंदपुर)
-
नरेश सैनी (सीटः बेहट, सहारनपुर)
-
मसूद अख़्तर (सीटः सहारनपुर देहात)
-
सुहैल अख़्तर अंसारी (सीटः कानपुर कैंट)
-
अजय कुमार उर्फ लल्लू (सीटः तमकुहीराज)
