-
'मर्डर', 'पद्मावत', 'लंदन पेरिस न्यूयॉर्क', 'भूमि' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म 'पद्मावत' में अदिति की भूमिका को काफी सराहा गया। इसके बाद एक फैशन शो में भी अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए वे लाइमलाइट में रहीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे जब पूछा गया कि उन्होंने ज्यादातर मल्टी स्टारर फिल्में ही क्यों की, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने 'पद्मावत' से पहले भी कई मल्टी स्टारर फिल्में की हैं। लिहाजा, उन्हें ऐसी भूमिका निभाने में कोई परहेज नहीं है।
अदिति ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के काम करने के तरीके को भी काफी देखती हैं और उन्हें पसंद करती हैं। उनका मानना है कि हॉलीवुड में जेनिफर लॉरेंस, नताली पोर्टमैन और ब्रैड पिट बेहद अच्छे कलाकार हैं, जो कई तरह की फिल्मों में और खासकर मल्टीस्टारर फिल्मों में भी काम करते हैं। अदिति को उनका काम बेहद पसंद आता है और यही वजह है कि वह भी मल्टी स्टाटर फिल्में करने से मना नहीं करतीं। वह कहती हैं कि वह खुश हैं कि उनकी फिल्मों को पूरे भारत के दर्शक देखते हैं। उन्हें कुछ बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला है। अदिति राव हैदरी का कहना है कि वक्त बहुत कीमती होता है और वह हर पल में जीने में यकीन करती हैं। वह लाइफ को बिंदास तरीके से जीती हैं। अदिति ने बताया कि वक्त एकमात्र ऐसी चीज है जो हमेशा चलती रहती है और आपको उस पर पकड़ बनाकर उसका ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करने की जरूरत होती है। मैं वास्तव में हर पल को जीने और उसे अपना 100 फीसदी देने में यकीन करती हूं। अदिति ने पिछले सप्ताह घड़ी ब्रांड स्वैच के नए संग्रह का अनावरण किया था। इस बारे में उन्होंने कहा, "मुझे लंदन से बेहद प्यार है और वह छुट्टियां मनाने की मेरी पसंदीदा जगह है, इसलिए मुझे यह संग्रह भी पसंद आ रहा है। -
अदिति की अगली फिल्म 'दासदेव' होगी, जिसमें वह रिचा चढ्डा के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 23 मार्च 2018 को रिलीज होगी।
