-
सावन का महीना हर साल अपने साथ हरियाली, भक्ति और उत्साह लेकर आता है। (Photo Source: Pinterest)
-
खासकर इसका पहला सोमवार तो बेहद पावन माना जाता है। (Photo Source: Pinterest)
-
यह दिन भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष होता है और देशभर की महिलाएं इस दिन व्रत, पूजा और श्रृंगार के माध्यम से अपनी आस्था प्रकट करती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
ऐसे में मेहंदी लगाना न केवल परंपरा का हिस्सा है, बल्कि यह सावन की खूबसूरती को भी और बढ़ा देता है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: अरेबिक, मोरक्कन, राजस्थानी, पाकिस्तानी, नहीं देखे होंगे इतने तरह के मेहंदी डिजाइन, ड्रेस कोई भी हो, ये पैटर्न आपको देंगे यूनिक लुक) -
मेहंदी लगाने की परंपरा हमारे समाज में सदियों पुरानी है। (Photo Source: Pinterest)
-
कहा जाता है कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, उतनी ही गहरी होती है प्रेम और आशीर्वाद की भावना। (Photo Source: Pinterest)
-
सावन में जब हर तरफ हरियाली छा जाती है, तब हरे रंग की मेहंदी का हाथों पर खिलना अपने आप में एक अलग ही अनुभव होता है। (Photo Source: Pinterest)
-
इस खास मौके पर महिलाएं और लड़कियां अपने हाथों को खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स से सजाती हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: Nawabi Style Mehndi: परंपरा और रॉयल्टी का परफेक्ट मेल, पार्टी या फंक्शन के लिए नवाबी अंदाज में रचे हाथ, देखें ये शानदार मेहंदी पैटर्न्स) -
आजकल मार्केट में तरह-तरह के डिजाइन्स ट्रेंड में हैं जो देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं और लगाने में भी आसान होते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
चाहे आप फुल हैंड मेहंदी पसंद करें या फिर सिंपल और मिनिमल पैटर्न, सावन के पहले सोमवार को अपने हाथों को सजाने के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
आप चाहें तो पारंपरिक शैली में डिजाइन बनवा सकती हैं या फिर मॉडर्न टच के साथ कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
आजकल फ्रीहैंड मेहंदी का चलन भी खूब है, जिसमें आपको किसी खास पैटर्न की जरूरत नहीं होती। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: Mehndi Designs for Full Hand: शादियों से लेकर त्योहारों तक, इस साल छाए रहे ये फुल हैंड मेहंदी डिजाइन) -
बस अपनी क्रिएटिविटी के साथ आप कुछ भी नया बना सकती हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत हो। (Photo Source: Pinterest)
-
यह उन लोगों के लिए खास है जो खुद से मेहंदी लगाना पसंद करते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए आप अपने हाथों और पैरों दोनों पर मेहंदी लगा सकती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
चाहे केवल हथेली पर सजा लें या पूरे हाथ पर, मेहंदी का आकर्षण हर रूप में निराला होता है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: सगाई में पहनना चाहती हैं गाउन और मेहंदी से सजाना चाहती हैं हाथ, तो आपकी आउटफिट पर खूब जचेंगे ये डिजाइन, मिलेगा रॉयल लुक) -
पूजा-पाठ के समय हाथों पर सजी मेहंदी आपके रूप में चार-चांद लगा देती है और शुभता का प्रतीक बन जाती है। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर आपके पास समय कम है, तो आप आसान और जल्दी बनने वाले डिजाइन्स का चुनाव कर सकती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
इससे न तो ज्यादा समय लगेगा और न ही मेहनत, और आपके हाथ फिर भी खूबसूरती से खिल उठेंगे। (Photo Source: Pinterest)
-
तो इस सावन के पहले सोमवार को बनाएं कुछ खास, सजाएं अपने हाथों को सुंदर मेहंदी डिजाइन्स से और जुड़ें प्रकृति, परंपरा और भक्ति से। आपकी श्रद्धा और श्रृंगार इस दिन को और भी पवित्र और अविस्मरणीय बना देंगे। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: शृंगार में चार चांद लगाएंगी ये हरियाली तीज स्पेशल मेहंदी, नए-नए पैटर्न्स से सजाएं अपने हाथ, यहां देखें डिजाइन्स)
