-
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी फिल्मों के जरिए तो बहुत कम सुर्खियों में शुमार होती हैं लेकिन इन दिनों वह अपने बोल्ड लुक को लेकर जरूर चर्चा में हैं। हाल ही में अदा शर्मा मायानगरी में आयोजित 2019 के फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड शो में पहुंची। इस इवेंट के दौरान तमाम बॉलीवुड स्टार्स नजर आए लेकिन अदा का यूनीक लुक सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना। जी हां, इस स्टार नाइट में कामांडो 2 की एक्ट्रेस के हॉट लुक पर मानो हर किसी की निगाहें थम सी गईं। वजह थी न्यूजपेपर से बनी डिजाइनर ड्रेस, जिसे कैरी कर अदा ने खुद को सबसे अलग अंदाज में पेश किया। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों को खुद अदा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस लुक में जहां कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनके फैशन सेंस का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। (all Pics- Adah Sharma instagram)
अखबार से बने tube गाउन में अदा काफी गॉर्जियस दिखीं। इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए अदा ने पिंक कलर का ब्राइट आई मेकअप किया। -
अदा न्यूजपेपर थीम की ड्रेस में बेहद खूबसूरत और कॉन्फीडेंट दिखीं। हालांकि वो बात अलग है उनकी ऐसी ड्रेस देखकर तमाम लोगों को हंसी भी आ रही है। इंस्टाग्राम पर भी फैंस उनके खूब मजे ले रहे हैं। उनकी इस तस्वीर पर कोई लिख रहा है, रणवीर सिंह के लिए खतरे की घंटी हुई है..रणवीर भाई पिघलना नहीं आपको नंबर 1 रहना है। तो वहीं कोई अदा को चलता फिरता न्यूजपेपर बता रहा है।
चर्चा में रहने के लिए वैसे अदा आए दिन ही तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं लेकिन 20 फरवरी की शाम में वह अपने इस लुक के जरिए लाइमलाइट लूटने में कामयाब रहीं। अदा शर्मा फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह 2017 में आई फिल्म कमांडो 2 को लेकर चर्चा में आई थीं। इसके बाद से वह बॉलीवुड सुर्खियों से गायब हैं। अदा ने बॉलीवुड में फिल्म '1920' से साल 2008 में डेब्यू किया था। -
इवेंट के दौरान अदा ने अपनी दिलकश अदाओं वाले पोज भी दिए।
