-
अदा खान फाइल फोटो.
-
एक हफ्ते पहले की ही बात है जब अदा केरल में खुद के साथ वक्त बिताने के लिए छुट्टियों पर निकल गई थीं। (Source: Instagram)
-
केरल में मस्ती करने के बाद अदा गोवा निकल गईं जहां वह अभी खुद को समय दे रही हैं और जिंदगी का कुछ सबसे खूबसूरत वक्त बिता रही हैं। (Source: Instagram)
-
इतना ही नहीं अदा ने वहां पर कई सारी नई चीजें भी सीख ली हैं। जैसे कि केकड़े पकाने का तरीका। (Source: Instagram)
-
तस्वीरों को देखकर लगता है कि अदा नागिन-2 की शूटिंग से पहले खुद को जितना हो सके वक्त देना चाहती हैं। (Source: Instagram)
-
यह तस्वीरें इतनी शानदार हैं कि इन्हें देखकर आप अपने हॉलीडे के लिए भी कुछ आइडिया ले सकते हैं। साथ ही यह सीख भी कि अगर आप कहीं जाना चाहते हैं तो किसी की कंपनी का इंतिजार क्यों करना। बस बैग पैक करिए और निकल जाइए। ठीक अदा की तरह। (Source: Instagram)
-
ऐसा नहीं है कि अदा पहली बार अकेले छुट्टी मना रही हैं, इससे पहले मई में भी अदा कश्मीर में अलेके छुट्टियों पर जा चुकी हैं। (Source: Instagram)