-

करीना कपूर खान और सैफ अली खान जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं। दिसंबर में पटौदी परिवार में एक नया मेहमान आएगा। इसी साल के अंत में करीना कपूर और सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग भी रिलीज होनी है। जिसकी शूटिंग चल रही है। खबर है कि करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के कारण रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल चार का भी ना कर दिया है। करीना कपूर पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्हें प्रेग्नेंसी में काम करना पड़ा हो या प्रेग्नेंसी के चलते किसी फिल्म को ना कहना पड़ा हो। देखिए ऐसी एक्ट्रेस की लिस्ट।
-
साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म जुदाई के शूट के दौरान श्रीदेवी प्रेग्नेंट थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों को मना कर दिया। फिल्म हमारा दिल आपके पास है के लिए पहले श्रीदेवी का नाम ही तय किया गया था लेकिन उन्होंने आगे किसी भी फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया।
-
जूही चावला अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म एक रिश्ता और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया कर रही थी और दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान जूही फिल्म झंकार बीट्स की शूटिंग कर रही थी। ऐसे में जूही को दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान काम कर रही थी।
-
काजोल साल 1998 में अजय देवगन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं थी। अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान काजोल करण जौहर की फिल्म वी आर फैमिली और अजय के साथ टुनपुर की हीरो कर रही थी।
-
कोंकणा सेन शर्मा अपनी फिल्म मिर्च और राइट या रांग की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थी। लेकिन कोंकणा ने दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी की।
-
सात साल के बाद पति सुबोध से तलाक ले रही हैं नंदिता दास।
-
एश्वर्याराय राय बच्चन को प्रेग्नेंसी के चलते मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोईन का ना कहना पड़ा। बाद में यह फिल्म करीना कपूर ने ही की थी।
-
ओम शांति ओम के पोस्ट प्रॉडेक्शन और प्री लॉच प्रमोशन के समय फराह प्रेग्नेंट थी। बाद में फराह ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया।