
'कुबूल है' एक्टर करनवीर सिंह वोहरा की वाइफ टीजे प्रेग्नेंट हैं। वह अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में चल रही हैं। 'संतोषी मां' शो की एक्ट्रेस टीजे ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है। हाल ही में करनवीर स्टारप्लस के शो इश्कबाज में एक कैमियो रोल में नजर आए थे। करनवीर शो में मल्लिका यानि सुरभि ज्योती के खास फ्रेंड के रोल में नजर आए थे। -
-
-
करनवीर अपनी वाइफ टीजे के शाथ रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आए थे।
-
करनवीर ने लिपलॉक की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की।