-
बॉलीवुड की फैशन आइकॉन अभिनेत्री सोनम कपूर से जब एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल करते हुए कहा कि वह उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में की जा रही बातों का कैसे सामना करती हैं। इसका जवाब सोनम ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से दिया। आगे की स्लाइड में जानिए रिपोर्टर के इस सवाल क्या रहा सोनम का जवाब।
सोनम ने कहा कि मीडिया में वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में की जा रही चर्चा से खुद को दूर रखने के लिए उन चीजों पर ध्यान देती हैं, जो उनके लिए काफी मायने रखती हैं। उन्होंने बताया कि उनके लिए जो चीजें मायने रखती हैं जैसे परिवार, दोस्तों, फैशन, ब्रांड और अपनी फिल्मों पर ध्यान देती हैं न कि गोसिप पर। फिल्मों की बात करें तो सोनम और उनकी बहन रिया अपनी अगली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। रिया इस फिल्म की निर्माता है, जबकि सोनम अन्य कलाकारों करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया के साथ फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है।
