गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस साधना नहीं रहीं। लंबी बीमारी के बाद 74 साल की उम्र में शुक्रवार को मुंबई में उनका निधन हो गया। साधना 60 और 70 के दशक में हिंदी फिल्मों का जाना पहचाना नाम थीं। साधना को मेरा साया, आरजू, एक फूल दो माली, लव इन शिमला, परख, हम दोनों, वक्त, वो कौन थी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपनी फिल्म 'लव इन शिमला' के डायरेक्टर रामकृष्ण नैय्यर से शादी की थी। नैय्यर की 1995 में मौत हो गई थी। साधना के कोई बच्चे नहीं थे। उन्हें अपनी खास हेयरस्टाइल साधना कट के लिए भी जाना जाता है। इस हेयरकट के जरिए वे स्टाइल आइकन बन गईं। वैसे इस हेयरकट के पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है। 1960 में मशहूर बैनर फिल्मालय के मालिक सुबोध मुखर्जी ने साधना की एक मैगजीन में फोटो देखी और उन्हें अपनी 'लव इन शिमला' में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में साधना के हीरो एक अन्य न्यूकमर जॉय मुखर्जी थे। फिल्म का डायरेक्शन भी एक न्यूकमर डायरेक्टर आरके नैय्यर ने किया, जिन्हें 'साधना कट' का जनक माना जाता है। दरअसल, साधना का फोरहेड या माथा बेहद चौड़ा था। इसकी चौड़ाई कम करके दिखाने के लिए नैय्यर ने साधना के लिए नई हेयरस्टाइल क्रिएट की। उन्होंने साधना के सिर के बालों को इस तरह रखा, जिससे उनका फोरहेड या माथे का काफी हिस्सा ढका रहे। देखा जाए तो यह ब्रिटिश एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न की हेयरस्टाइल से इंस्पायर्ड था, जिसने साधना के फोरहेड की खामी को छुपाते हुए उन्हें एक स्टाइल आइकन बना दिया। -
साधना का जन्म 1941 में कराची में एक सिंधी परिवार में हुआ था। उनके पिता और हरि शिवदासानी सगे भाई थे। हरि एक्ट्रेस बबिता के पिता थे। इस तरह से साधना बबिता की बेटियों एक्ट्रेस करीना और करिश्मा की आंटी थीं।
-
साधना ने सबसे पहले एक सिंधी फिल्म अबाना में काम किया। यह फिल्म 1958 में रिलीज हुई। उस वक्त साधना की उम्र 17 साल थी। उन्हें 2002 में आईफा ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया था।
-
साधना ने काफी पहले से सार्वजनिक जीवन को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उन्होंने अपनी पुरानी दोस्तों मसलन आशा पारेख, हेलेन और वहीदा रहमान से संपर्क बनाए रखा था। वह चाहती थीं कि लोग उन्हें उसी तरह याद रखें जैसे वो पहले दिखती थीं। हालांकि, साधना ने बीते साल फैशन डिजाइनर और राजनेता शाइना एनसी के लिए एक चैरिटी फंक्शन में रैंप पर उतरी थीं। उनके साथ स्टेज पर रणबीर कपूर भी थे।
-
रैंप पर रणबीर कपूर के साथ साधना।
-
शाइना का कुछ साल पहले अपने मकान को लेकर एक रियल एस्टेट कारोबारी से विवाद भी हुआ था। उन्होंने अपनी जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से हिफाजत भी मांगी थी।
-
फिल्म मेरा साया में सुनील दत्त के साथ साधना।
