-

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने काम से नाम कमाने वाली प्रियंका चोपड़ा हाल ही में सिगरेट पीने के लिए जमकर ट्रोल हुईं। इंटरनेट पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह पति निक जोनस और सास के साथ बैठकर सिगरेट के कश ले रही हैं। इस फोटो के लिए लोगों ने प्रियंका को खूब भला बुरा लिखा। लोगों ने लिखा कि आप कहती हैं कि आपको अस्थमा है और इस तरह से पब्लिकली सिगरेट पी रही हैं। वहीं कुछ ने लिखा कि दिवाली पर आप अस्थमा का हवाला देते हुए पटाखें ना जलाने की अपील करती हैं अब क्या सिगरेट पीने से अस्थमा सही हो जाएगा। आपको बता दें कि प्रियंका कोई ऐसी पहली अभिनेत्री नहीं हैं जो इस तरह से पब्लिकली स्मोक करते हुए कैमरे में कैद हुई हैं। इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज इस तरह से देखी जा चुकी हैं। (Photo: @Bhanukanaura/twitter)
-
डिम्पल कपाड़िया: कुछ वक्त पहले डिम्पल कपाड़िया और सनी देओल की लंदन से एक फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो में डिम्पल एक हाथ से सनी का हाथ थामी हुई थीं और दूसरे से सिगरेट पी रही थीं। (Photo: @jawedchowdhury/twitter)
-
माहिरा खान: फिल्म रईस में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान न्यूयॉर्क में रणबीर कपूर के साथ स्मोक करती दिखी थीं। इस तस्वीर पर माहिरा अपने देश में खूब ट्रोल हुई थीं। (Photo: @Sam_ert/twitter)
-
सुमोना चक्रवर्ती: कई सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी स्मोक करतीं कैमरे में कैद हो चुकी हैं। दरअसल कुछ वक्त पहले कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की शूटिंग के दौरान सेट्स पर वह सिगरेट पीती कैमरे में कैद हो गईं। सुमोना का स्मोकिंग वीडियो यू ट्यूब पर भी वायरल हुआ था।(Photo: Youtube Screenshot)
-
सुष्मिता सेन: पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी सिगरेट के साथ कैमरे में कैद हो चुकी हैं।(Pic: Youtube Screengrab)
तनीषा मुखर्जी: काजोल की छोटी बहन और एक्ट्रेस तनीषा कुछ सालों पहले बिग बॉस में दिखी थीं। बिग बॉस हाउस में वह कई बार सिगरेट के पैकेट के साथ देखी गई थीं।