-
उम्र के 60 पड़ाव पार कर चुकीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अभी भी फिल्मों में काफी सक्रीय हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'पंगा' रिलीज हुई थी। इन फिल्मों में उनके काम को खूब सराहा गया। पिछले साल वह फिल्म 'बधाई हो' से भी दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिले। नीना पर्सनल लाइफ में भी काफी बोल्ड रही हैं। बात चाहे बिना शादी के मां बनने की हो या फिर दुनिया के सामने इस बात के ऐलान की, नीना खुलकर अपने निजी जीवन की बातें करती हैं। अब वह अपने अनुभवों से लड़कियों को आगाह कर रही हैं कि वो भूलकर भी किसी शादीशुदा मर्द के प्यार में ना पड़ें।
-
नीना गुप्ता इंस्टाग्राम पर 'सच कहूं तो' नाम से एक वीडियो सीरीज चला रही हैं। इसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करती हैं।
-
अपने लेटेस्ट वीडियो में नीना ने कहा- 'सच कहूं तो ऐसे डायलॉग्स मैं आपको बताना चाहूंगी जो आपने कई बार सुना होगा। उसने मुझे कहा कि वो अपनी वाइफ को प्यार नहीं करता और वो उसके साथ काफी समय से अलग होने का सोच रहे हैं। ऐसे में आप एक शादीशुदा शख्स के साथ प्यार में पड़ जाते हैं।'
-
'जब आप उससे अपनी पत्नी से अलग होने को कहते हैं और वो कहता है कि नहीं नहीं… बच्चे हैं। चलने देते हैं। देखते हैं आगे क्या होता है। आपको उससे बड़ी उम्मीदें हो जाती हैं।'
'आप कहती हैं कि उसके साथ हॉलीडे पर भी जाना है। उसको प्रॉब्लम होती है क्योंकि क्या कहकर जाएगा घर से। फिर वो झूठ बोलता है। फिर आप कहती हैं कि मुझे उसके साथ नाइट स्टे करना है। आप उस पर दबाव बनाते हैं तो वो होटल में या कहीं और आपके साथ नाइट स्पेंड करता है।' -
'आखिर में आप उससे शादी करना चाहते हैं और आप उस पर प्रेशर बनाते हैं कि वो अपनी पत्नी को तलाक दे दे। वो कहता है कि थोड़ा इंतजार करो। इतना आसान नहीं होता है। प्रॉपर्टीज हैं। बैंक अकाउंट्स हैं बहुत चीजें होती हैं। आप परेशान और फ्रस्ट्रेट होना शुरू कर देते हैं।'
-
'कई बार आपके जेहन में ये भी आता है कि उसकी पत्नी को फोन करके बता देती हूं कि वो ऐसा है। आखिर में सब इतना कॉम्पलिकेटेड हो जाता है कि वो भी सोचता है कि मुझे नहीं जाना इतने कॉम्पलिकेशन्स में। इसके बाद वो आपको अपनी जिंदगी से दफा हो जाने को कहता है।'
नीना ने अपने किस्से को सुनाते हुए लड़कियों को चेतावनी दी कि, 'कभी भी किसी शादीशुदा इंसान के साथ प्यार में नहीं पड़ना। मैंने ये किया है। मैं परेशान हुई हूं। इसीलिए मैं आप सबसे कह रही हूं। कोशिश करो कि ऐसा नहीं हो।'