टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई हैं। इन दिनों वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। जी हां, मौनी रॉय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग करने के लिए बुल्गारिया में हैं। लेकिन दिलचस्प ये है कि फिल्म की शूटिंग से खाली समय निकालकर वह इस देश की खूबसूरत वादियों का भ्रमण कर रही हैं। मौनी ने बुल्गारिया के प्लोवदिव टाउन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। मौनी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में यूरोप की ऐतिहासिक इमारतें नजर आ रही हैं। मौनी फिल्म से ब्रेक लेकर यहां के इतिहास से रूबरू हो रही हैं। (Source-Instagram) -
फिल्म में वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी। यह पहला मौका होगा जब मौनी रॉय टीवी की दुनिया से बाहर निकलकर बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। (Source-Instagram)
इस फिल्म के बहाने मौनी रॉय ने अपना एक और वेकेशन पूरा कर लिया। इस फिल्म में मौनी को अमिताभ बच्चन के साथ भी काम करने का मौका मिलेगा। (Source-Instagram) -
मौनी रॉय को लाइफ ओके के शो 'देवों के देव महादेव' से फेम मिला था, जिसमें वह सती की भूमिका में दिखाई दी थीं। इसके बाद नागिन बन कर उन्होंने काफी फेम पाया। अब वह बी-टाउन में कदम रखने जा रही हैं। (Source-Instagram)
-
फिलहाल, वह यूरोप की खूबसूरती का मजा ले रही हैं। (Source- Instagram)
-
माउंटेन के ऊपर खड़ी होकर डांस के स्टेप करतीं मौरी रॉय। (Sourc- Instagram)
-
Central Park में फुर्सत के कुछ पल गुजारतीं मौनी रॉय। (Source- Instagram)
-
बर्फीली खूबसूरत पहाड़ियों के बीच मौनी रॉय। (Source- Instagram)
