-
Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है। कियारा बेहद कम समय में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई हैं। कियारा अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी फेमस हैं। हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस से चर्चा में रहने वालीं कियारा एक के एख लुक ने फैंस को काफी सरप्राइज कर दिया था। (All Photos:Instagram)
-
दरअसल पिछले साल अपने जन्मदिन पर कियारा ने सफेद शिमरी A लाइन ड्रेस में नजर आई थीं।
-
जारा ब्रांड की कियारा की इस ड्रेस की कीमत थी मात्र 3 हजार रुपए।
-
वहीं कियारा ने इस ड्रेस के साथ जो बैग कैरी किया था उसकी कीमत लाखों में थी।
-
कियारा का ये चैनेल ब्रांड के गोल्डन और पर्ल डिटेलिंग वाले क्रॉसबॉडी बैग की कीमत लगभग 3,23,584 रुपए थी।
-
जब ये खबर मीडिया में आई कि कियारा की ड्रेस तो महज 3 हजार की थी लेकिन उनका बैग इतना कीमती था तो फैंस सरप्राइज्ड हो गए।