-
देश के मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पार्टनर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अपने बेडरूम से जुड़े सीक्रेट्स शेयर किए हैं। (Source: Express Archive)
-
बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाने वालीं कश्मीरा ने बताया कि बिस्तर पर बांए हिस्से पर लेटना उनका फेवरिट है। (Source: Express Archive)
-
एंटरटेनमेंट वेबसाइट टेलिचक्कर डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कई सीक्रेट शेयर किए हैं। (Source: Twitter)
-
सुबह बेड टी कौन बनाता है, इस सवाल के जवाब में कश्मीरा ने कहा कि दोनों को कॉफी पसंद है और मेड उन दोनो के लिए बनाती है। (Source: Express Archive)
-
कौन खर्राटे लेता है, इस सवाल के जवाब में कश्मीरा ने कहा कि कोई नहीं। (Source: Twitter)
-
कंबल को लेकर क्या कभी झगड़ा हुआ है? कश्मीरा ने बताया कि जब एसी की वजह से कमरा ठंडा हो जाता है तो कृष्णा लगातार कंबल खींचते रहते हैं। (Source: Express Archive)
-
कृष्णा और कश्मीरा को किस करना ज्यादा पसंद है या बाहों में भरना? कश्मीरा ने दूसरे विकल्प के लिए हां कहा। (Source: Express Archive)
-
बेड में पायजामा पहनना या नाइट आउटफिट? कश्मीरा ने कहा, जो भी हो, सेक्सी होना चाहिए। (Source: Express Archive)
बेड में पहल पहले कौन करता है, कश्मीरा ने कहा, मैं। (Source: Express Archive) -
फेवरिट पोजिशन क्या है, कश्मीरा ने कहा-डॉगी स्टाइल। (Source: Twitter)
-
बेडरूम के अलावा घर की अन्य पसंदीदा जगह कौन सी है, कश्मीरा ने कहा- लिविंग रूम। (Source: TWITTER)
